पुस्तकालय एवं वाचनालय
1. महाविधालय के पास बहुमूल्य पुस्तकों से सुसज्जित पुस्तकालय व वाचनालय है जो कि छात्रों की विषय संबंधी तथा सांस्क्रतिक सामाजिक व सम सामयिक घटनाक्रम की जानकारी की पूर्ति करता है।
2. महाविधालय के छात्रों को पढने के लिये पत्र पत्रिकायें आदि भी उपलब्ध रहती है जिन्हें छात्र अपना परिचय पत्र जमा कर वाचनालय मे बैठकर पढने के लिये प्राप्त कर सकते हैं।
3. पुस्तकें प्राप्त करने के लिये छात्रों का पुस्तकालय कार्ड बनवाना पडता है जो परिचय पत्र बनवाने के बाद ही बनेगा। पुस्तकालय कार्ड के अभाव में पुस्तकें निर्गत नहीं की जा सकेगी।
4. एक छात्र को एक बार में एक या अधिकतम दो पुस्तकें ही निर्गत की जायेगी। जो की एक सप्ताह के लिये ही होगी।
5. निर्धारित अवधि में यदि पुस्तकें नही जमा करता है तो उसे प्रतिदिन 50 पैसे के हिसाब से विलम्ब शुल्क देना होगा।
6. छात्रों से अपेक्षा है कि पुस्तकों का रख रखाव उचित ढंग से करेंगे। पुस्तकें फट जाने या खो जाने पर पुस्तकों को मूल्य की दो गुनी रकम जमा करनी होगी।
खेलकूद
1. महाविधालय में खेलकूद की समस्त सुविधायें उपलब्ध हैं।
2. खिलाडियों के प्रोत्साहन हेतु समय - समय पर महाविधालय दवारा अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है।
3. छत्रपति शाहू जी महाराज वि.वि. कानपुर के तत्वाधान मे आयोजित प्रतियोगिताओं में महाविधालय का यदि कोई खिलाडी प्रथम या द्वितीय स्थान अर्जित करता है तो उसे प्रोत्साहन हेतु महाविधालय हर सम्भव प्रयासरत रहता है।
|
|