आवश्यक सूचना
परिचय पत्र प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात छात्र/छात्राएं कर्यालय से अपना परिचय पत्र अवश्य प्राप्त कर लें।
1. परिचय पत्र चीफ प्राक्टर द्वारा हस्ताक्षरित होना चाहोये।
2. विवरणिका में ही आवेदन पत्र व परिचय का संलग्न होगा। छात्र को विवर्णिका ध्यान से पढकर भरकर प्रवेश समिति के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
3. निर्धारित प्रवेश शुल्क एक ही बार प्रवेश के समय जमा करना होगा।
4. छात्र/छात्राओं दवारा अधूरी या गलत सूचनायें देने पर अथवा किसी नियम के प्रतिकूल होने पर प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं छात्र की होगी।
5. बी.ए./ बी.एस.सी. दूसरे व तीसरे वर्ष मे इसी महाविधालय से उत्तीर्ण छात्र/छात्रओं को ही प्रवेश दिया जयेगा। अनुर्तीण छात्र/छात्रएं भूतपुर्व छात्र के रुप में ही फार्म भर सकते है।
6. छात्र/छात्रओं दवारा किसी भी प्रकार की अनुशासन हीनता उनका प्रवेश निरस्त करके उन्हे परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।
7. प्रवेश आवेदन पर चयनित विषयों पर परिवर्तन प्राचार्य की अनुमति के बिना मान्य नही होगा।
8. यदि किसी कारण से अस्थायी प्रवेश दिया गया है तो निर्धारित समय पर औपचारिकताएं की पूर्ति का दायित्व स्वयं छात्र-छात्रा का होगा।
9. यदि किन्ही कारणों से प्रवेश निरस्त होगा तो जमा शुल्क वापस नही होगा।
10. प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2011 इसके उपरान्त यह इससे पहले सीटें भर जाने पर प्रवेश लेना सम्भव नही होगा।
|
|