Content on this page requires a newer version of Adobe Flash Player.

Get Adobe Flash player


Welcome to our College!

आधुनिक हिन्दी युग के शिखर पुरुष पं0 सूर्यकांत त्रिपाठी निराला उन्नाव जनपद की विभूति है। उनका व्यक्तित्व तथा साहित्यिक योगदान किसी भी परिचय का आश्रित नही है।

सन् 1990 में अक्टूबर-निराला निर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी प्रकार से उच्च शिक्षा की व्यवस्था न होने पर चिन्ता व्यक्त की गई और् निश्चय करके इस कार्य हेतु निराला शिक्षा निधि, उन्नाव का गठन किया गया। जिसके संस्थापक / आजीवन अध्यक्ष थे जनपद की महत्वपूर्ण विभूती डा0 शिवमंगल सिंह "सुमन" ।

निधि ने महाकवि निराला की स्मृति में उनके गांव के निकट निराला के वंशजों तथा क्षेत्रीय निर्धन ग्रामीण युवाओं की शिक्षा हेतु महाप्राण निराला महाविधालय की स्थापना का संकल्प लिया। महाविधालय का प्रथम सत्र 1993-94 से प्रारंभ हुआ और जनपद के ग्रामीण क्षेत्र का यह पहला महाविधालय बना।

Read More